1974 में, रोमेनिया. मूर्स नदी के किनारे एक अल्यूमिनियम का टुकड़ा मिला जो रेत में 35 फीट के अंदर दबा था. इस टुकड़े के साथ जो हड्डी मिली वह मैमोथ के युग की लगती है. यही बात है जो वैज्ञानिक समझ नही पा रहे. का टुकड़ा मिला जो रेत में 35 फीट के अंदर दबा था.
इस टुकड़े के साथ जो हड्डी मिली वह मैमोथ के युग की लगती है. यही बात है जो वैज्ञानिक समझ नही पा रहे. अल्यूमिनियम की खोज 1808 में हुई थी और इतने बड़े टुकड़े को 1884 तक नहीं बनाया गया था.
यदि उन हड्डी के टुकड़ों से उस टुकड़े के उम्र का अंदाज़ा लगाया जाय तो उसकी उम्र ११००० साल होगी. इतने साल पहले मानव ने अल्यूमिनियम की खोज नहीं की थी. इसका मतलब यह हुआ कि पृथ्वी में उस समय एलीयन थे जिनकी तकनीक इतनी विकसित थी. इसका कोई सही जवाब नहीं मिल सका है.
कुल मिला कर, यह एक अनसुलझा सवाल है जिसका जवाब मिलना बाकी है.
---------------------------------------------------
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
PLEASE COMMENT HERE