1947, इंग्लैंड. एक कार एक्सीडेंट में दो जुड़वा बहनों की मृत्यु हो गयी. एक साल के बाद उनकी माँ को फिर जुड़वा बच्चियाँ पैदा हुईं. उन बहनों के जैसे ही उनके चेहरे और जन्म के निशान थे. आश्चर्य तो तब हुई जब वे उन्हीं खिलौनों को मांगती जो उनकी मृत बहनों की थी. इतना ही नहीं वो उसी पार्क का ज़िक्र करती जहाँ इनको कभी ऩही ले जया गया था और उनकी मृत बहनों जहाँ जाती थीं.
वैसे तो पुनर्जन्म पर काफ़ी शोध किया जाना बाकी है और कोई अवधारणा पर वैज्ञानिक आधार नहीं है, फिर भी ऐसी खबरों को आप क्या कहेंगे? यह तो एक अनसुलझा प्रश्न ही है.
________________________________________________
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
PLEASE COMMENT HERE