राजस्थान का कुलधारा गाँव

  

राजस्थान का कुलधारा गाँव सन 1800 से खाली पड़ा और अभिशप्त गाँव है - कुलधारा. जैसलमेर से 15 किलोमीटर की दूरी पर स्थित यह गाँव एक खंडहर है. इस गाँव की स्थापना १२०० में पालीवाल ब्राह्मणों ने की थी जो संपन्न और उस ज़माने में खेती-बाडी में निपुण थे. लेकिन 1824 में एकाएक पता नही ऐसा क्या हुआ जिससे इस गाँव और आस पास के 83 गाँवों के सभी लोग गायब हो गये. इतनी संख्या में इतने लोग बिना किसी प्रमाण के कैसे गायब हो सकते हैं. कुछ दंतकथाओं के मुताबिक इस गाँव के मुखिया की बेटी पर पर उस समय के मंत्री सलीम सिंह का दिल आ गया. उसके साथ शादी का प्रस्ताव ठुकराए जाने पर उसने गाँव वालों पर दुगना लगान वसूल करने की धमकी दे डाला. इससे गाँव वालों ने हमेशा के लिए गाँव छोड़ने के लिए तैयार हो गये. 
लेकिन इतनी ज़्यादा जनसंख्या में इतने लोग कैसे गायब हो गये यह आज तक रहस्य है. 
इस परित्यक्त गाँव में आज तक जिसने भी बसाने की कोशिश की वो बेमौत मारा गया और ये खंडहर और इसके अवशेष आज तक वैसे ही पड़े है.
______________________________________________

टिप्पणियाँ