मई 2002, नई दिल्ली. दिल्ली में कुछ ऐसी खबरें आने लगीं कि एक बंदर का खाल पहने और हेल्मेट लगाए इंसान लोगों पर हमला कर के घायल कर देता है. उसके धातु वाले नाख़ून लोगों को ज़ख्मी कर देते है. पुलिस ने उसका स्केच जारी कराया. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक उसकी हाइट 5 फुट 6 इंच है, जब की पुलिस उसको 4 फुट 6 इंच बताती है. कुछ लोगों ने इसे बिल्डिंग से कूदते देखा और तो कुछ ने इसके हमले से घायल होने की बात कही है.
आज तक उस मंकी-मैन कोई राज़ नहीं खुला है. कुछ तो यहाँ तक मानते हैं कि यह एक मास-हिस्ट्रिया था और ऐसा कोई मंकी-मैन था ही नहीं. परंतु, जो इतने लोग ज़ख्मी हुए उनका बयान ग़लत था. जो भी है, मंकी-मैन एक अनसुलझा सवाल है जिसका जवाब मिला नहीं हैं.
_________________________________________________
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
PLEASE COMMENT HERE