दो नेता

दो नेता घूमते हुए एक तालाब के पास पहुंचे 
वह पर कुछ बच्चे केकड़े पकड़ कर एक बाल्टी में दाल रहे थे 

जब दोनों नेता बच्चों के करीब पहुंचे तो उन्होंने ने देखा की 
बाल्टी पर तो ढक्कन ही नहीं है 

तब उनमे से एक नेता ने बच्चों से कहा 
बच्चों इस बाल्टी पर कोई ढक्कन लगा दो 
वरना सारे केकड़े निकल कर भाग जाएंगे 

तभी एक बच्चे ने जवाब दिया 
इनमे से कोई नहीं भागेगा 

ये बिलकुल आप लोगों की तरह है 
इनमे से जो भी ऊपर जाएगा बाकि के सारे केकड़े उसे पकड़ कर वापस निचे गिरा देंगे 
__________________________________________________

टिप्पणियाँ