किसी ने आप का व्हाट्सप्प हैक तो नहीं किया ???

दोस्तों कहानियों के साथ साथ आज में आप लोगो को व्हाट्सऐप से जुडी एक छोटी सी जानकारी देना चाहता हु 
उम्मीद करता हु आप लोगो को मेरी ये कोशिश पसंद आएगी 

दोस्तों आज में आप लोगों को यह बताने की कोशिश कर रहा हु की आप किस तरह अपना व्हाट्सप्प अपने कंप्यूटर और लैपटॉप पर इस्तेमाल कर सकते हो,

इसके लिए आप को किसी भी तरह का कोई सॉफ्टवेयर खरीदने की ज़रूरत नहीं है, और ना ही कोई मुश्किल काम है  

और साथ ही यह भी बताने की कोशिश कर रहा हु  अगर आप के पास कंप्यूटर और लैपटॉप  नहीं है पर आप के किसी जानने वाले के पास है तो वह कैसे आप का व्हाट्सप्प हैक कर सकता है ,,


और आखिर में ये बही बताया गया है की अगर आपको लगता है की आपका व्हाट्सप्प किसी ने हैक किया है तो आप किस तरह अपने व्हाट्सप्प को हैक होने से बचा सकते हैं 

  

आप की सहूलत के लिए कुछ फोटो भी अपलोड किये जा रहे है आप को समझने में मदद होगी 


१) जब आप अपना व्हाट्सप्प खोलते है तो इस तरह से दीखता है 
२) जहाँ पर हमने लाल कलर किया हुआ है वहां पर क्लिक करिये 

अब आपको व्हाट्सप्प वेब दिखाई देगा उसपर क्लिक करिये 

अगर आप किसी भी कंप्यूएर से कनेक्ट नहीं है तो इस तरह दिखाई देगा जैसे आप का कैमरा चालू हो गया हो, अब आपको जैसा हमने बीडीओ में बताया था उसी तरह अपना मोबाइल कंप्यूटर की के सामने ले जा कर कंप्यूटर स्क्रीन पर जो क्यू आर शो हो रहा है उससे से मिलाना है 

अगर आपके पास कंप्यूटर या लैपटॉप नहीं है और आपने कभी अपना व्हाट्सप्प किसी भी कंप्यूटर या लैपटॉप पर इस्तेमाल नहीं किया है तो  चिंता करने की ज़रूरत नहीं है 

  अब अगर आपको अपना व्हाट्सप्प सिर्फ अपने मोबाइल में ही इस्तेमाल करना है तो आप लॉगआउट फ्रॉम ऑल कम्प्यूटर्स कर सकते है


आपको हमारा  पेज अछा लगा तो कृपया अपने दोस्तों को भी  बताये 

लाइक और कमेंट करना न भूले 



तबरेज़ आलम शेख

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ